Who is the Creator : सृष्टि रचनहार कौन? यह प्रश्न मानवता को सदियों से प्रेरित करता आया है। क्या यह ईश्वर है, जो हमारी पूजा के केंद्र में है? या यह प्रकृति है, जो हमारे चारों ओर व्याप्त है? या यह हमारी अपनी सोच और कल्पना है, जो सृष्टि के रहस्यों को समझने की कोशिश करती है?
सृष्टि रचनहार ने हमारी दुनिया को सुंदरता और जटिलता से भरा पूरा बनाया है। प्रकृति की विविधता और जीवन की अनेकता उनकी रचनात्मकता का प्रमाण है। यहां हम सृष्टि रचनहार के गुणों और उनके निर्माण की महानता को समझने का प्रयास करेंगे। हम देखेंगे कि कैसे उन्होंने संतुलन और समरसता के साथ सृष्टि को रचा है।
आइए जानते हैं सृष्टि को रचने वाला कौन है? ब्रह्मांड में पहला भगवान कौन है? इस सभी ब्रह्मांडों का जनक कौन है?
सृष्टि रचने वाला कौन (which god created the universe)?
Who is the Creator : कोई ब्रह्मा जी को तो कोई विष्णु (श्रीकृष्ण) को, तो कुछ लोग शिव जी को उत्पत्तिकर्ता मानते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि इस सृष्टि का रचनहार कोई नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि हमारे पवित्र शास्त्र सृष्टि रचनहार परमात्मा के विषय संकेत करते हैं।
Who is the Creator: क्या त्रिदेव सृष्टि रचनहार हैं?
श्रीमद्देवी भागवत के तीसरे स्कन्ध अध्याय 4-5, शिवपुराण रुद्रसंहिता अध्याय 6-7 और श्रीमद्भगवत गीता अध्याय 14 श्लोक 3-5 में दिए गए साक्ष्य से पता चलता है कि रजगुण ब्रह्मा, सतगुण विष्णु और तमगुण शिव जी की उत्पत्ति माता दुर्गा (शिवा, प्रकृति) और सदाशिव (ब्रह्म काल) से हुई है।
यह भी पढ़ें: वेदों अनुसार अविनाशी भगवान कौन?
जिससे स्पष्ट होता है कि ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी इस सृष्टि के उत्पत्ति करता नहीं हैं।
Who created the universe: सभी ब्रह्मांड के स्वामी कबीर जी
Who is the Creator : श्रीकृष्ण को सृजनहार मानना हमारी मूर्खता होगी क्योंकि हमारे सभी पवित्र धर्मग्रंथ किसी और सृष्टि रचनहार की महिमा का बखान कर रहे हैं। उन धर्मग्रंथों के अनुसार सृष्टि सृजनहार कृष्ण नहीं कबीर हैं। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। तो आइए पढ़ते हैं वह प्रमाण जो साबित करते हैं कि कबीर साहेब ही हैं, इस सृष्टि के सृजनहार।
Who is the Creator: ब्रह्मांडों के जनक कबीर जी
- अथर्ववेद काण्ड नं. 4 अनुवाक नंबर 1 मंत्र नंबर 1-7, ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 90 मंत्र 1-5 और ऋग्वेद मण्डल 1 सूक्त 1 मंत्र 5 साबित करता है कि परमेश्वर कबीर (कविर्देव) सभी ब्रह्मांडों और आत्माओं के निर्माता हैं और परमेश्वर कबीर ने देवी दुर्गा/माया, क्षर पुरुष की रचना की है।
- कुरआन शरीफ, सूरत फ़ुरकानी 25 आयत 52-59 भी यह सिद्ध करता है कि अल्लाह कबीर (कबीर परमेश्वर) ने 6 दिन में सारी सृष्टि (कायनात) की रचना की।
संतों की वाणियों में सृष्टि रचयिता कबीर
Who is the Creator : हमारे सभी पवित्र धर्मग्रन्थों के साथ-साथ उन महान आत्माओं ने भी इस बात की गवाही दी है जिनको कबीर साहेब खुद सतलोक से आकर मिले थे, कि सचमुच कोई और नहीं कबीर साहेब ही सृष्टि को रचने वाले हैं।
उन महान आत्माओं में प्रमुख हैं सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी, संत गरीबदास जी, दादू दास जी, मलूक दास जी और धर्म दास जी। इन पुण्य आत्माओं ने अपनी अमृतवाणी में उस कबीर प्रभु की महिमा को बताया:
अनन्त कोटि ब्रह्मण्ड का, एक रति नहीं भार।
सतगुरू पुरूष कबीर हैं, कुल के सिरजनहार।।
हम सुल्तानी नानक तारे, दादू को उपदेश दिया।
जाति जुलाहा भेद न पाया, काशी मांही कबीर हुआ।।
– संत गरीबदास जी
जिन मोकूं निज नाम दिया सोई सतगुरू हमार।
दादू दूसरा कोई नहीं कबीर सिरजनहार।।
– संत दादू दास जी
हक्का कबीर करीम तू, बेएब परवरदीगार।
नानक बुगोयद जनु तुरा, तेरे चाकरां पाखाक।।
– गुरुग्रन्थ साहेब पृष्ठ 721 में नानक जी की वाणी
Who is the Creator: FAQs
सृष्टि को रचने वाला कौन है (who invented the universe)?
इस सम्पूर्ण सृष्टि को बनाने वाला कबीर परमात्मा है।
ब्रह्मांड में पहला भगवान कौन है (the first god in universe)?
जिसने इस सृष्टि की रचना की, वह हैं परमेश्वर कबीर जी और ये ही ब्रह्मांड के पहले भगवान हैं।
ब्रह्मांड का जनक कौन है (who is the creator)?
कबीर परमेश्वर सभी ब्रह्मांडों के जनक हैं क्योंकि सृष्टि के उत्पत्तिकर्ता कबीर जी हैं।
किस भगवान ने ब्रह्माण्ड की रचना की (which god created the universe)?
कबीर भगवान ने सर्व ब्रह्मांडों की रचना की, जिसका प्रमाण वेदों में दिया गया है।
सृष्टि रचनहार की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel देखिए।